विक्रम देव दत्त ने आज कोयला मंत्रालय के सचिव का पदभार ग्रहण किया। अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) कैडर के 1993 बैच के आईएएस अधिकारी विक्रम देव दत्त इससे पहले नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के महानिदेशक के पद पर कार्य कर रहे थे।
वे वीएल कांता राव का स्थान लिया है, जो वर्तमान में खान मंत्रालय के सचिव हैं और वे कोयला मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे हैं। विक्रम देव राव से पहले, अमृत लाल मीना कोयला मंत्रालय के सचिव थे।