insamachar

आज की ताजा खबर

Voting continues in 58 parliamentary constituencies for the sixth phase of Lok Sabha elections.
चुनाव भारत मुख्य समाचार

लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए 58 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान जारी

लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए आज मतदान शुरू हो गया है। इस चरण में 58 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले जा रहे हैं। इस चरण में बिहार की आठ लोकसभा सीटें, हरियाणा की सभी दस, झारखंड की चार, दिल्‍ली की सभी सात सीटें, ओडिशा की छह, उत्तर प्रदेश की 14 सीटें, पश्चिम बंगाल की आठ और जम्मू कश्‍मीर की एक सीट के लिए मतदान हो रहा है। ओडिशा राज्‍य विधानसभा के 42 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ।

भाजपा के वरिष्‍ठ नेता धर्मेन्‍द्र प्रधान, मेनका गांधी, मनोहर लाल, संबित पात्रा, बांसुरी स्वराज और मनोज तिवारी तथा कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी शैलजा, राज बब्बर और कन्हैया कुमार सहित प्रमुख नेताओं के राजनीतिक भाग्‍य का फैसला होगा। समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेंद्र यादव और पी डी पी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के भी राजनीतिक भाग्‍य का फैसला आज ईवीएम में बंद हो जायेगा।

इस चरण में 1 लाख 14 हजार मतदान केन्द्रों पर 11 करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। निर्वाचन आयोग ने दिल्‍ली, गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे शहरी क्षेत्रों के मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का विशेष आग्रह किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के छठे चरण में मतदान करने वाले सभी लोगों से बड़ी संख्या में वोट डालने का अनुरोध किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि प्रत्येक मत का महत्व है और लोगों के चुनावी प्रक्रिया में शामिल होने से लोकतंत्र मजबूत होता है। प्रधानमंत्री ने विशेष रूप से महिलाओं और युवाओं से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *