insamachar

आज की ताजा खबर

Voting for the first phase of 24 assembly seats continues in Jammu and Kashmir
चुनाव भारत मुख्य समाचार

जम्‍मू-कश्‍मीर में विधानसभा की 24 सीटों के लिए पहले चरण का मतदान जारी, दोपहर 1 बजे तक 41.17% मतदान दर्ज

जम्‍मू कश्‍मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी। चुनाव आयोग के अनुसार, दोपहर 1 बजे तक 41.17% मतदान हुआ। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने मतदाताओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्‍या में मतदान के लिए आगे आएं। सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट में प्रधानमंत्री मोदी ने आज मतदान में हिस्‍सा लेने वाले निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाताओं से अपील की कि वे अधिक संख्‍या में अपने मताधिकार का इस्‍तेमाल करके लोकतंत्र के इस पर्व को मजबूत बनाए। उन्‍होंने युवाओं और पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं को विशेष रूप से मतदान के लिए प्रेरित किया।

गृह मंत्री अमित शाह ने इस बात पर जोर दिया कि सुदृढ़ इच्‍छा शक्ति वाली सरकार ही जम्‍मू कश्‍मीर को आतंक मुक्‍त कर सकती है और नागरिकों के अधिकारों की रक्षा कर सकती है। श्री शाह ने ऐसी सरकार चुनने की आवश्‍यकता पर बल दिया जो युवाओं की शिक्षा, रोजगार, महिला सशक्तिकरण और क्षेत्र में अलगावाद तथा भाई-भतीजावाद समाप्‍त करने के प्रति वचनबद्ध हो।

जम्‍मू कश्‍मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में चेनाब घाटी के डोडा, किश्‍तावाड़ और रामबन जिलों में मतदान जारी है। इन जिलों में सात लाख 14 हजार मतदाता 64 उम्‍मीदवारों के भाग्‍य का फैसला करेंगे। जम्‍मू कश्‍मीर में एक दशक के बाद विधानसभा चुनाव हो रहे है।

चेनाब घाटी के अलावा पहले चरण में दक्षिण कश्‍मीर के चार जिलों- अनंतनाग, पुलवामा, कुलगाम और शोपियां की 16 विधानसभा सीटों पर भी पहले चरण में वोट डाले जा रहे हैं। इस बीच, पहले चरण में कश्‍मीरी पंड़ितों को मतदान की सुविधा देने के लिए 24 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें जम्‍मू में 19, उधमपुर में एक और दिल्‍ली में चार केंद्र शामिल हैं। इस चरण में 35 हजार से अधिक कश्‍मीरी पंडित वोट डाल सकेंगे। मतदान शाम छह बजे समाप्‍त होगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *