नए संसद भवन में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी है। सी. पी. राधाकृष्णन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए के उम्मीदवार हैं जबकि इंडिया गठबंधन ने बी. सुदर्शन रेड्डी को अपना उम्मीदवार बनाया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबसे पहले मतदान किया।
भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए सहयोगियों ने विश्वास व्यक्त किया है कि एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति चुनाव में विजयी होंगे। केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि सी.पी. राधाकृष्णन भारी मतों से चुनाव जीतेंगे।
अंतरआत्मा से मतदान करने के बाद भी यह आवश्यंभावी ही है कि एनडीए के कैनडिडेट के रूप में सीपी राधाकृष्णनन जी एक बड़े अंतर के साथ में विजयी होंगे।
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने भी कहा कि एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन भारी बहुमत से चुनाव जीतेंगे और पूरी निष्ठा से देश की सेवा करेंगे।
संविधान के आधार पर ही चुनाव हो रहे हैं। जनता के आशीर्वाद से जो सांसद चुन के आया वो सांसद के वोटों के द्वारा ही राष्ट्रपति चुनाव होते हैं, क्योंकि कांग्रेस पार्टी को कोई न प्रजातंत्र के ऊपर विश्वास है, इसलिए हर विषय पर वो राजनीति करना चाहती है।
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि एनडीए एकजुट है और उसके सांसद अपने उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन के समर्थन में खड़े हैं, जो बड़े अंतर से चुनाव जीतेंगे। भाजपा सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन बहुत विनम्र हैं और उनका जीवन उपलब्धियों से भरा है और वह भारी अंतर से चुनाव जीतेंगे।
कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि विपक्ष ने सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश सुदर्शन रेड्डी को अपना संयुक्त उम्मीदवार बनाया है क्योंकि यह चुनाव लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई है।
ये चुनाव संवधिान को बचाने की लड़ाई है। ये चुनाव प्रजातंत्र की रक्षा की लड़ाई है। इसलिए जस्टिस सुदर्शन रेड्डी जो हैं वो जो सांझे उम्मीदवार हैं, कांग्रेस और विपक्षी दलों के, इसलिए वो इस चुनावी मैदान में हैं।




