insamachar

आज की ताजा खबर

Voting is also underway for by-elections on 3 assembly seats in 10 states and Wayanad parliamentary seat in Kerala
Defence News भारत

10 राज्यों की 3 विधानसभा सीटों और केरल की वायनाड संसदीय सीट पर उपचुनाव के लिए भी जारी

10 राज्यों की 3 विधानसभा सीटों और केरल की वायनाड संसदीय सीट पर उपचुनाव के लिए भी जारी है।

बिहार में इमामगंज, बेलागंज, तरारी और रामगढ़ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि इमामगंज विधानसभा के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में एहतियात के तौर पर शाम चार बजे तक मतदान समाप्त हो जाएगा।

मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इन सीटों पर मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा।

वहीं, गुजरात में बनासकांठा जिले की वाव विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। हमारी संवाददाता ने बताया है कि चुनाव आयोग ने मतदान के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं।

वाब सीट पर हो रहे कुल उपचुनाव में कुल तीन लाख दस हजार मतदाता तीन सौ 21 ईवीएम में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उपचुनाव में कुल दस उम्मीदवार मैदान में हैं। जिसमें भाजपा नेता स्वरूपजी ठाकोर, कांग्रेस नेता गुलाब सिंह राजपूत और निर्दलीय नेता मावजी पटेल के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है।

कर्नाटक की तीन विधानसभा सीटों चन्नापटना, शिगगांव और संदुर पर उप-चुनाव के लिए मतदान आज सुबह 7 बजे शुरू हो रहा है।

असम में भी पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए भी मतदान जारी है। राज्य में 9 लाख से अधिक मतदाता 34 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेगें।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *