insamachar

आज की ताजा खबर

Voting underway for the second and final phase of Bihar assembly elections
चुनाव भारत मुख्य समाचार

बिहार में विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान जारी

बिहार में आज विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान हो रहा है। इस चरण में बीस जिलों के 122 निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले जा रहे हैं। तीन करोड़ सत्‍तर लाख से अधिक मतदाता एक हजार तीन सौ दो उम्‍मीदवारों के राजनीतिक भाग्‍य का फैसला करेंगे। इनमें 136 महिला उम्‍मीदवार भी शामिल हैं। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। सात निर्वाचन क्षेत्रों में सुरक्षा कारणों से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे।

इसके साथ ही सात राज्यों की आठ विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं। इनमें जम्मू-कश्मीर में बडगाम और नगरोटा, राजस्थान में अंता, झारखंड में घाटशिला, तेलंगाना में जुबली हिल्स, पंजाब में तरन तारन, मिज़ोरम में डम्पा और ओडिशा में नुआपाड़ा विधानसभा सीट है। वोटो की गिनती 14 नवंबर को विधानसभा चुनाव की मतगणना के साथ होगी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *