insamachar

आज की ताजा खबर

Voting will also be held tomorrow on 28 assembly seats in Orissa.
चुनाव भारत

उड़ीसा में 28 विधानसभा सीटों पर भी कल वोट डाले जाएंगे

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में ओडिशा में कल कालाहांडी, कोरापुट, नबरंगपुर और बहरामपुर सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इन क्षेत्रों के अंतर्गत विधानसभा की 28 सीटों पर भी कल मतदान होगा। लोकसभा की इन चार सीटों के लिए 37 और विधानसभा की 28 सीटों के लिए 243 उम्‍मीदवार मैदान में है। चुनाव को लेकर राज्‍य में राजनीतिक गतिविधियां जोरों पर हैं।

ओडिशा की 147 विधानसभा सीटों में से, पहले चरण में 28 विधानसभा सीटों पर कल मतदान होगा। इस चरण में 62 लाख 87 हजार मतदाता विभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों का भाग्य तय करेंगे। इन विधानसभा क्षेत्रों में, कालाहांडी लोकसभा सीट की धरमगढ़ विधानसभा सीट में सबसे अधिक जनसंख्या है। वहीं, कोरापुट ज़िले की लक्ष्मीपुर सीट पर सबसे कम, लगभग 1 लाख 74 हजार मतदाता हैं, जबकि गंजाम ज़िले के बेरहामपुर विधानसभा क्षेत्र से सबसे अधिक 17 उम्मीदवार, चुनाव मैदान में हैं। सबसे कम तीन उम्मीदवार, झारीगांव, नबरंगपुर और दाबूगांव निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *