insamachar

आज की ताजा खबर

Voting will be held tomorrow for by-elections in four assembly constituencies in Bihar - Imamganj, Belaganj, Tarari and Ramgarh
चुनाव भारत

बिहार में चार विधानसभा क्षेत्रों – इमामगंज, बेलागंज, तरारी और रामगढ़ में उपचुनाव के लिए कल मतदान होगा

बिहार में चार विधानसभा क्षेत्रों – इमामगंज, बेलागंज, तरारी और रामगढ़ में उपचुनाव के लिए कल मतदान होगा। 12 लाख से अधिक मतदाता पांच महिला प्रत्याशियों सहित 38 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। गया, भोजपुर और कैमूर जिलों में फैले एक हजार दो सौ 77 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे।

बिहार विधानसभा की 4 सीटों पर उपचुनाव में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ एनडीए गठबंधन और विपक्ष के महागठबंधन के बीच माना जा रहा है। इमामगंज क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पुत्रवधू दीपा कुमारी रामगढ़ से राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के पुत्र अजीत कुमार सिंह उप चुनाव में प्रमुख उम्मीदवार हैं। बेलागंज की सीट पर सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने अपने पुत्र विश्वनाथ कुमार सिंह तथा पूर्व विधायक सुनील पांडे ने अपने पुत्र विशाल प्रशांत को तरारी निर्वाचन क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतारा है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *