insamachar

आज की ताजा खबर

WB govt has constituted an inquiry committee to investigate the vandalism that took place at Macy event in Salt Lake, Kolkata yesterday
भारत

पश्चिम बंगाल सरकार ने कल कोलकाता के सॉल्ट लेक में मैसी के कार्यक्रम में हुई तोड़फोड़ की जांच के लिए जांच समिति गठित की

कोलकाता के सॉल्ट लेक युवा भारती स्‍टेडियम में कल हुई घटना के संबंध में पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया है। इससे पहले पुलिस ने सॉल्ट लेक युवा भारती स्‍टेडियम में मेस्सी के कार्यक्रम के आयोजक सतद्रु दत्ता को दो घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सेवानिवृत्त न्यायाधीश आशीम कुमार राय की अध्यक्षता में एक जांच समिति गठित करने का आदेश दिया है। फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी की एक झलक न मिलने पर प्रशंसक और दर्शक कल युवा भारती स्‍टेडियम के मैदान में घुस गए और वहां की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।

उधर, लियोनेल मेसी आज मुम्‍बई पहुंचे। कोलकाता में उनकी उपस्थिति के दौरान अप्रिय स्थिति से संज्ञान लेते हुए मुम्‍बई पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं। कड़े प्रवेश नियम, वॉच टॉवर और भीड़ नियंत्रण उपायों के साथ ब्रेबर्न स्‍टेडियम और वानखेड़े स्‍टेडियम में आयोजित कार्यक्रमों का निर्बाध संचालन सुनिश्चित किया गया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *