insamachar

आज की ताजा खबर

Winter Char Dham Yatra begins in Uttarakhand
भारत

उत्तराखंड में शीतकालीन चार धाम यात्रा शुरू

उत्‍तराखंड में बहु-प्रतीक्षित शीतकालीन चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। इस दौरान श्रद्धालुओं को चारों पवित्र धामों के शीतकालीन निवास स्‍थल जाने का अवसर मिलता है। मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने रूद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ में ओंकारेश्‍वर मंदिर में यात्रा का आधिकारिक रूप से उद्घाटन किया।

सर्दी के मौसम में यह भगवान केदारनाथ की मूर्ति का निवास स्‍थल है। इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री ने शीतकालीन चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं बढ़ाने की सरकार प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त की।

सभी श्रद्धालु, तीर्थ यात्री, पर्यटक उनकी यात्रा भी सुगम हो, हम लगातार प्रयास कर रहे हैं कि शीतकालीन प्रवास के दृष्टि से हर सुविधा जो यहां हो सकती है वह हम करें।

इसके अतिरिक्‍त, कल शाम रूद्रप्रयाग में आयोजित एक कार्यक्रम में पुष्‍कर सिंह धामी ने बताया की यात्रियों के व्‍यापक प्रबंध के लिए आने वाले दिनों में एक उच्‍च स्‍तरीय बैठक भी की जाएगी।

इस पहल से क्षेत्र में आध्‍यात्मिक पर्यटन को बढावा मिलने की उम्‍मीद है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *