insamachar

आज की ताजा खबर

Special session of Maharashtra Legislative Assembly begins in Mumbai today
भारत

महाराष्‍ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से नागपुर में शुरू

महाराष्‍ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से नागपुर में शुरू हो रहा है। सत्र में मंत्रिपरिषद में शामिल किये गये नये मंत्रियों का परिचय होगा। और इस वर्ष के लिए अनुपूरक अनुदानों को पेश किया जाएगा।

सत्तारूढ़ महायुति सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार कल हुआ, जिसमें 39 मंत्रियों ने शपथ ली। भाजपा ने 16 कैबिनेट मंत्रियों के साथ कैबिनेट मंत्री पद की संख्या में शीर्ष स्थान हासिल किया, उसके बाद शिवसेना के 9 कैबिनेट मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 8 कैबिनेट मंत्री हैं।

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि इस सत्र में कुल 20 विधेयक पेश किए जाएंगे। विपक्ष के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी ने परभणी और बीड में हिंसक घटनाओं के साथ-साथ संविदा रोजगार और विधानसभा सत्र के छोटे कार्यकाल जैसे मुद्दों को लेकर कल सरकार द्वारा आयोजित पारंपरिक चाय पार्टी का बहिष्कार किया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *