insamachar

आज की ताजा खबर

Working Sub Group of Indian-Russian Intergovernmental Commission on Military and Military Technical Cooperation holds its 3rd Meeting in New Delhi
Defence News

भारत-रूस अंतर-सरकारी सैन्य और सैन्य तकनीकी सहयोग आयोग के कार्यकारी उप-समूह ने नई दिल्ली में अपनी तीसरी बैठक आयोजित की

भारत-रूस अंतर-सरकारी सैन्य और सैन्य तकनीकी सहयोग आयोग (IRIGC-M&MTC) के सैन्य सहयोग योजना निर्माण विषय पर गठित कार्यकारी उप-समूह ने 23-24 जुलाई, 2024 को नई दिल्ली में अपनी तीसरी बैठक आयोजित की। चर्चा में, मौजूदा द्विपक्षीय रक्षा सहयोग व्यवस्था के दायरे में नई पहलों पर विचार-विमर्श करते हुए दोनों पक्षों के बीच वर्तमान में चल रहे रक्षा संबंधों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया गया।

कार्यकारी उप-समूह बैठक मुख्यालय, एकीकृत रक्षा स्टाफ (एचक्यूआईडीएस) और रूसी संघ के रक्षा मंत्रालय के अंतर्राष्ट्रीय सैन्य सहयोग मुख्य निदेशालय के बीच स्थापित एक मंच है, जिसका उद्देश्य परिचालन स्तर पर नियमित वार्ता के माध्यम से देशों के बीच रक्षा सहयोग को आगे बढ़ाना है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *