insamachar

आज की ताजा खबर

World Elephant Day is being celebrated today to raise awareness about the conservation of elephants on Earth
भारत

पृथ्वी पर हाथियों के संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आज विश्व हाथी दिवस मनाया जा रहा है

पृथ्वी पर हाथियों के संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आज विश्व हाथी दिवस मनाया जा रहा है। विश्व हाथी दिवस समारोह में मानव-हाथी संघर्ष कम करने पर मुख्‍य रूप से ध्‍यान दिया जाएगा। कर्नाटक में लगभग छह हजार चार सौ जंगली हाथियों की सर्वाधिक आबादी है। बांदीपुर राष्‍ट्रीय उद्यान में शून्‍य दशमलव नौ छह हाथी प्रति वर्ग किलोमीटर के घनत्‍व के हिसाब से वहां राज्‍य के सर्वाधिक एक हजार एक सौ 16 हाथी रहते हैं। हमारे संवाददाता ने बताया कि कर्नाटक वन विभाग हाथियों और मनुष्यों के बीच संघर्ष को कम करने के लिए कदम उठा रहा है।

चामराजनगर नेशनल हाईवे 67 पर कल एक व्यक्ति जो जंगली हाथी की फोटो लेने कार से बाहर निकाला, उस पर हाथी ने वार कर दिया। यह वीडियो कल वायरल हुआ जिससे हाथी और मानव संघर्ष का विचार फिर से चर्चा में आया। कर्नाटक वन्य मंत्री ईश्वर खंद्रे ने जानकारी दी है कि इस साल हाथी के आक्रमण से राज्य में 13 लोगों की मृत्यु हुई है। आरनेक क्षेत्र कम हो रहे हैं और संघर्ष बढ़ रहे हैं। मंत्री ने जानकारी दी है कि नेशनल हाईवेज पर पेट्रोल बढ़ाया जाएगा और हाथियों के लिए डेडीकेटेड पार्क बनाए जाएंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *