विश्व स्वास्थ्य संगठन ने फिजी, फिलीपीन्स और पापुआ न्यू गिनी में एच आई वी के बढते मामलों पर चिन्ता जताई
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने फिजी, फिलीपीन्स और पापुआ न्यू गिनी में एच आई वी के बढते मामलों पर चिन्ता जताई है और इसे राष्ट्रीय और क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की क्षेत्रीय निदेशक साया माउ पिउकला और यूएन-एड्स के निदेशक एमानो मर्फी ने शीघ्र निदान और सार्वभौमिक उपचार सहित तत्काल और लक्षित कार्रवाई का आह्वान किया है।





