कुश्ती: अंतिम पंघाल और हर्षिता ने बुडापेस्ट में पोलाक इमरे और वर्गा जानोस मेमोरियल टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीते
हंगरी के बुडापेस्ट में पोलाक इमरे और वर्गा यानोश मेमोरियल कुश्ती टूर्नामेंट में दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य सहित चार पदक जीते। ओलिंपियन अंतिम पंघाल ने 53 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। हर्षिता ने 72 किलोग्राम भार वर्ग में भारत के लिए दूसरा स्वर्ण पदक जीता। नेहा सांगवान को 57 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में रजत पदक मिला। 50 किलोग्राम वर्ग में, नीलम ने कांस्य पदक जीता।