insamachar

आज की ताजा खबर

YouTube Shorts
बिज़नेस

YouTube Shorts ने एक लाख करोड़ ‘व्यूज’ का आंकड़ा पार किया, CEO ने भारतीय क्रिएटर्स को श्रेय दिया

यूट्यूब शॉर्ट्स ने एक लाख करोड़ ‘व्यूज’ का आंकड़ा पार कर लिया है। यूट्यूब के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नील मोहन ने बुधवार को यह घोषणा करते हुए भारतीय कंटेंट (सामग्री) निर्माताओं के वैश्विक प्रभाव पर प्रकाश डाला।

यूट्यूब शॉर्ट्स 60 सेकंड का वीडियो प्रारूप है। साल, 2020 में भारत में ही इसकी वैश्विक शुरुआत की गई थी। यहां यूट्यूब ब्रॉडकास्ट-2024 कार्यक्रम में मोहन ने कहा कि यूट्यूब ऐसा मंच बन गया है, जहां लोग अपनी कहानी बता सकते हैं।

उन्होंने कहा, “भारतीय क्रिएटर स्थानीय रुझानों से प्रेरित होकर वीडियो बना रहे हैं जो वैश्विक संस्कृति को परिभाषित करते हैं। यूट्यूब भारत में पहुंच और देखने के समय के मामले में नंबर एक है। …और हमने अभी-अभी एक बहुत बड़ा मील का पत्थर पार किया है।

सबसे पहले भारत में पेश किए ‘शॉर्ट्स’ के एक लाख करोड़ से ज्यादा व्यूज हैं।” उन्होंने कहा कि यूट्यूब भारत में कनेक्टेड टीवी (सीटीवी) पर सबसे अधिक स्ट्रीम की जाने वाली श्रृंखला है, तथा पिछले तीन वर्षों में इसके दर्शकों की संख्या में चार गुना बढ़ी है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *