insamachar

आज की ताजा खबर

Yuva Kumbh is being organized today in Prayagraj Maha Kumbh under Tribal Cultural Sammelan 2025
भारत

प्रयागराज महाकुंभ में आज जनजातीय सांस्कृतिक समागम 2025 के तहत युवा कुंभ का आयोजन किया जा रहा

प्रयागराज महाकुंभ में आज जनजातीय सांस्कृतिक समागम 2025 के तहत युवा कुंभ का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश भर से आठ हजार से अधिक आदिवासी युवा भाग ले रहे हैं।

बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में वर्ष 2025 को जनजातीय गौरव वर्ष घोषित किया गया है। इसी के तहत पांच दिनों तक चलने वाले जनजातीय सांस्कृतिक समागम का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्‍य जनजातीय मंत्री दुर्गादास उइके ने कहा कि दुनिया में जितने भी बदलाव हुए हैं वे युवाओं के कारण हुए हैं। उन्होंने युवाओं से अनुरोध किया कि विकसित भारत बनाने की दिशा में काम करें।

ये परदे के पीछे से जो समाज को दिग्‍भ्रमित करने वाली राष्‍ट्र, धर्म, संस्‍कृति विरोधी शक्तियां हैं और उनको पहचानने की आवश्‍यकता है, पहचान कर हमको सामाजिक समरसता और राष्‍ट्र की एकता, अखंडता के लिए हमको सामूहिक रूप से अपने विकसित राष्‍ट्र बनाने की दिशा में हमें प्रयत्‍न करने की आवश्‍यकता है।

इस कार्यक्रम के दौरान सभी जनजातीए युवाओं ने जनजातीए संस्कृति और परंपराओं को संरक्षित करने का संकल्‍प लिया। इस कार्यक्रम में अलग-अलग प्रदेशों के 25 युवाओं को सम्मानित किया जाएगा, जो जनजातीए समाज के लोगों के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। इस जनजातीए सांस्‍कृतिक समागम के दौरान देशभर के 120 सांस्कृतिक नृत्य दल अपनी प्रस्‍तुति देंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *