हरारे में पांच मैचों की टी- 20 सीरीज के पहले मैच में जिम्बाब्वे ने भारत को 13 रनों से हराया। लेग स्पिनर रवि बिश्नोई की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे को नौ विकेट पर 115 रन पर रोक दिया। पर उछाल भरी पिच पर भारतीय बल्लेबाजों को काफी मुश्किल आयी जिसने पावरप्ले में चार विकेट गंवा दिये और पूरी टीम 19.5 ओवर में 102 रन पर सिमट गयी।
Tagged:CricketSportsT20 CricketZimbabwe