insamachar

आज की ताजा खबर

Bihar Assembly election campaign enters its final phase, electioneering intensifies in the state.
चुनाव भारत

बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में पहुंचने के साथ ही राज्‍य में चुनावी सरगर्मियां तेज

बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में पहुंचने के साथ ही राज्‍य में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है। सभी पर्टि‍यों के शीर्ष नेता पूरे राज्य भर में रैलियां कर रहे हैं। प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेन्‍द्र मोदी आज कई रैलियों को संबोधित करेंगे।

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार अभियान चरम पर पहुंच गया हैं।‌ आज भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोजपुर जिले के आरा और नवादा में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी, आज शाम पांच बजे से राजधानी पटना में दिनकर गोलंबर से गांधी मैदान तक रोड शो भी करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरि मंदिर साहब में आज शाम मत्था टेकने भी जायेंगे।

इधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी बेगूसराय और खगड़िया में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी प्रसाद यादव आज नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, बेगूसराय, पटना, वैशाली और सारण में जिले में 17 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसी तरह, अन्य दलों के वरिष्ठ नेता और स्टार प्रचारक भी कई स्थानों पर जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इधर, पटना जिले के मोकामा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी हिंसा और जनसुराज पार्टी के एक समर्थक की हत्या के मामले में पुलिस ने देर रात जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी अनंत सिंह सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *