insamachar

आज की ताजा खबर

Election Commission held a meeting with representatives of political parties in Patna today ahead of the Bihar Assembly elections
चुनाव भारत मुख्य समाचार

निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनावों से पहले आज पटना में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की

निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में आयोग के दल ने आज बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए राजनीतिक दलों के साथ विचार-विमर्श किया। बैठक में भारतीय जनता पार्टी, जनता दल-यू, राष्‍ट्रीय जनता दल, कांग्रेस, वामपंथी और अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए अपने विचार और सुझाव प्रस्तुत किए।

सतारूढ़ भाजपा ने कम चरणों में चुनाव कराने की मांग की है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने अधिकतम दो चरणों में मतदान कराने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि पार्टी की मांग है कि चुनाव अगले महीने की तीन या चार तारीख के बाद कराए जाएं।

हम लोगों ने कहा है कि आप चुनाव की घोषणा के 28 दिन के बाद ही चुनाव करा सकते हैं, तो 28 दिन, जिस दिन पूरा हो उसके बाद तुरंत चुनाव कराया जाए। नियम के तहत जैसे आपका समय पूरा होता है तीन या चार नवम्‍बर को, तुरंत चुनाव का जो है, चुनाव कराने का डेट घोषित किया जाए।

विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल ने भी राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के विरोध में अपने विचार प्रस्तुत किए।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *