भारत

भारत ने ISSA विश्व सामाजिक सुरक्षा मंच के दौरान सामाजिक सुरक्षा, रोजगार और श्रम गतिशीलता पर वैश्विक साझेदारी को मजबूत किया

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार तथा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने आज मलेशिया के कुआलालंपुर में विश्व सामाजिक सुरक्षा शिखर सम्मेलन (डब्ल्यूएसएसएफ) के दौरान अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संघ (आईएसएसए) के अध्यक्ष और मलेशिया तथा युगांडा के प्रतिनिधिमंडलों के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं और कौशल की पारस्परिक मान्यता, सुरक्षित श्रम गतिशीलता और सामाजिक सुरक्षा सहयोग पर चर्चा की। डॉ. मांडविया भारत सरकार की ओर से ‘सामाजिक सुरक्षा में उत्कृष्ट उपलब्धि’ के लिए अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संघ पुरस्कार 2025 प्राप्त करने के लिए मलेशिया दौरे पर हैं।

अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संघ के अध्यक्ष और पीईआरकेईएसओ के मुख्‍यकार्यकारी अधिकारी के साथ बैठक

डॉ. मनसुख मांडविया ने अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संघ के अध्यक्ष और मलेशिया के सामाजिक सुरक्षा संगठन के पीईआरकेईएसओ के मुख्‍यकार्यकारी अधिकारी प्रो. दातो डॉ. मोहम्मद अज़मान के साथ बातचीत की। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा विस्तार में भारत की उपलब्धियों को आईएसएसओ द्वारा मान्यता दिए जाने पर आभार व्यक्त किया और आईएसएसओ में भारत के बढ़े हुए प्रतिनिधित्व और मताधिकार का स्वागत किया। उन्‍होंने सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए ई-श्रम और राष्ट्रीय करियर सेवा (एनसीएस) प्लेटफ़ॉर्म का उल्‍लेख करते हुए भारत के डिजिटल-फर्स्‍ट दृष्टिकोण पर भी ज़ोर दिया।

आईएसएसए के अध्यक्ष ने सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों के लिए बधाई दी तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कम समय में ही सामाजिक सुरक्षा कवरेज में हुए उल्लेखनीय विस्तार की सराहना की।

युगांडा के साथ बैठक

केंद्रीय मंत्री ने युगांडा की जेंडर, लेबर और सोशल डेवलपमेंट मंत्री, बेट्टी अमोंगी ओंगोम से मुलाकात की। दोनों पक्षों ने सदियों पुराने ऐतिहासिक संबंधों को रेखांकित किया और इस वर्ष के आरंभ में नई दिल्ली में 23 वर्षों के बाद आयोजित भारत-युगांडा संयुक्त व्यापार सहयोग सत्र के पुनः आरंभ होने का स्वागत किया। दोनों नेताओं ने लोक निर्माण, कृषि, पारंपरिक चिकित्सा और टेली-मेडिसिन में साझेदारी की संभावनाओं पर चर्चा की, जिससे आर्थिक जुड़ाव मज़बूत होगा और कुशल पेशेवरों का आदान-प्रदान बढ़ेगा।

डॉ. मनसुख मांडविया ने वैश्विक स्तर पर सामाजिक सुरक्षा कवरेज बढ़ाने में भारत की उपलब्धियों को साझा किया और भारत के डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे पर प्रकाश डाला। उन्‍होंने प्रतिभाओं को अवसरों से प्रभावी ढंग से जोड़ने के लिए डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म विकसित करने में युगांडा का समर्थन करने की इच्छा भी व्यक्त की।

युगांडा ने भारत के डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे, विशेष रूप से ई-श्रम और राष्‍ट्रीय करियर सेवा को अपनाने में गहरी रुचि दिखाई।

मलेशिया के साथ बैठक

डॉ. मनसुख मांडविया ने मलेशिया के मानव संसाधन मंत्री स्टीवन सिम ची कियोंग के साथ चर्चा की और आईएसएसए मंच की सफल मेजबानी के लिए मलेशिया को बधाई दी। यह मंच वैश्विक स्तर पर सामाजिक सुरक्षा को बढ़ावा देने की मलेशिया की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। डॉ. मनसुख मांडविया ने देश के पेशेवर और कुशल कार्यबल के माध्यम से मलेशिया के श्रम बाजार की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए भारत की तत्परता दोहराई।

मंत्रियों ने आईटी, नवीकरणीय ऊर्जा और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में भारत-मलेशिया की रणनीतिक साझेदारी के महत्व को रेखांकित किया।

भारत ने कर्मचारी राज्‍य बीमा निगम (ईएसआईसी) और पीईआरकेईएसओ के बीच प्रस्तावित सहयोग ज्ञापन पर आगे बढ़ने की अपनी तत्परता की पुष्टि की, जिसकी पहल विदेश मंत्रालय के साथ पहले ही की जा चुकी है।

केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि विकासशील देशों (ग्‍लोबल साउथ) को वैश्विक समुदाय के गिग और प्लेटफॉर्म श्रमिकों के लिए अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए।

मलेशिया ने डॉ. मांडविया को वर्ष 2026 में प्लेटफॉर्म श्रमिकों पर आयोजित शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया है।

Editor

Recent Posts

कैबिनेट ने 25,060 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ भारत के निर्यात इकोसिस्टम को सुदृढ़ करने के लिए निर्यात संवर्धन मिशन को मंजूरी दी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत की निर्यात प्रतिस्पर्धा -…

25 मिनट ago

कैबिनेट ने हरित ऊर्जा के लिए महत्वपूर्ण ग्रेफाइट, सीज़ियम, रूबिडियम और ज़िरकोनियम खनिजों की रॉयल्टी दरों को युक्तिसंगत बनाने के लिए मंजूरी दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज की बैठक में सिजियम, ग्रेफाइट,…

28 मिनट ago

कैबिनेट ने निर्यातकों के लिए ऋण गारंटी योजना (सीजीएसई) को मंज़ूरी दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज निर्यातकों के लिए ऋण गारंटी…

30 मिनट ago

कैबिनेट ने दिल्ली में लाल क़िले के पास कार विस्फोट आतंकवादी घटना में मारे गए लोगों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया

मंत्रिमंडल ने 10 नवम्बर 2025 की शाम दिल्ली में लाल क़िले के पास कार विस्फोट…

33 मिनट ago

भारत के वस्त्र निर्यात में लचीलापन और विविधता दिखी; 111 देशों को निर्यात में वृद्धि दर्ज की गई

भारत के हस्तशिल्प निर्यात सहित वस्त्र एवं परिधान ने वैश्विक प्रतिकूलताओं और प्रमुख बाजारों में…

13 घंटे ago

CSIR और NICDC ने भारत के औद्योगिक गलियारों में नवोन्‍मेषण प्रोत्‍साहित करने के लिए साझेदारी की

वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) और राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास निगम (NICDC) ने आज…

16 घंटे ago