राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020, बहुभाषावाद की शक्ति और प्राथमिक शिक्षा में बच्चों की भाषाओं को शामिल करने के महत्व के साथ-साथ सार्वभौमिक और उच्च-गुणवत्ता वाली प्रारंभिक बाल शिक्षा के महत्व पर जोर देती है। एनईपी 2020 के दृष्टिकोण को संपूर्ण करने के लिए, स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग (डीओएसईएंडएल), शिक्षा मंत्रालय ने भारतीय संदर्भ के लिए प्रासंगिक सामग्री पर फोकस करते हुए सभी भारतीय भाषाओं और अंग्रेजी में नर्सरी कविताओं का एक संग्रह तैयार करने के लिए “बालपन की कविता पहल: छोटे बच्चों के लिए भारतीय कविताओं को पुनर्स्थापित करना” शुरू किया है। इस पहल का मकसद यह है कि छोटे बच्चे अपनी मातृभाषा में आसानी से समझ में आने वाली और आनंददायक कविताओं के ज़रिए, अपने आसपास की दुनिया से परिचित होकर जीवन के शुरूआती दौर में बेहतर सीख हासिल कर सकें।
इस पहल को आगे बढ़ाने के लिए, डीओएसईएंडएल, माय गॉव के सहयोग से “बालपन की कविता पहल: छोटे बच्चों के लिए भारतीय कविताओं को पुनर्स्थापित करना” में योगदान आमंत्रित कर रहा है। इस प्रतियोगिता के प्रतिभागी तीन श्रेणियों के अंतर्गत लोकसाहित्य में प्रचलित मौजूदा कविताएँ (लेखक का नाम बताते हुए) या नई रचित मज़ेदार कविताएँ भी भेज सकते हैं:
प्री-प्राइमरी (आयु 3-6)
ग्रेड 1 (आयु 6-7)
ग्रेड 2 (आयु 7-8)
प्रविष्टियाँ, सभी भारतीय भाषाओं (भारतीय भाषा), साथ ही अंग्रेज़ी में आमंत्रित की जाती हैं, इसके अलावा इसमें क्षेत्रीय कविताएँ भी शामिल हो सकती हैं, जो भारतीय संदर्भ में सांस्कृतिक महत्व रखती हैं। प्रतियोगिता 26.03.2025 से 22.04.2025 तक माय गॉव वेबसाइट (https://www.mygov.in/) पर शुरू हो रही है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं है। प्रतियोगिता की अन्य जानकारी मायगॉव वेबसाइट पर देखी जा सकती है।
टेलीमेटिक्स विकास केंद्र (सी-डॉट) ने मिशन क्रिटिकल कम्युनिकेशन सिस्टम (एमसीएक्स) सॉल्यूशन के संयुक्त विकास के…
रक्षा मंत्रालय ने ‘खरीद (भारतीय)’ श्रेणी के तहत 2,095.70 करोड़ रुपये की कुल लागत से…
विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम के उन्नत संस्करण को जारी किया है। मंत्रालय ने…
भारत सरकार ने दो पारंपरिक लेप्चा वाद्ययंत्रों - तुंगबुक और पुमटोंग पुलित - को जी…
बोत्सवाना ने प्रोजेक्ट चीता के अंतर्गत भारत को आज प्रतीकात्मक रूप से चीते सौंपे। इस…
बांग्लादेश में, अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनके दो पूर्व शीर्ष…