अमेरिका के टेक्सस में भीषण बाढ़ में 13 लोगों की मृत्यु हो गई। केर काउंटी के कैंप मिस्टिक में लगभग 20 बच्चों सहित कई लोग अब भी लापता हैं। टेक्सस के लेफ्टिनेंट गवर्नर डेन पैट्रिक ने कहा कि 45 मिनट के भीतर ग्वाडालूप नदी का जलस्तर अचानक 26 फीट तक जा पहुंचा। इससे भीषण बाढ़ के कारण व्यापक नुकसान हुआ है।





