insamachar

आज की ताजा खबर

Defence News अंतर्राष्ट्रीय

भारतीय नौसेना ने सिंगापुर के MV Wan Hai-503 जहाज में भीषण आग के बाद फंसे चालक दल के 18 सदस्यों को बचाया, शेष 4 लापता

भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल ने सिंगापुर के एमवी वान हाई 503 जहाज के चालक दल के 22 सदस्यों में से 18 को सुरक्षित बचा लिया है। शेष चार लापता हैं। इस जहाज के आंतरिक कंटेनर में विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई थी। नौसेना के बयान में कहा गया है कि इस घटना की सूचना कल सुबह करीब साढे नौ बजे मिली। सहायता के लिए तुरंत भारतीय नौसैनिक जहाज- आईएनएस सूरत और डोर्नियर विमान को तैनात किया गया। चालक दल के घायल सदस्यों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *