अफगानिस्तान में भारी बारिश और उसके बाद बाढ़ ने कम से कम 14 लोगों की जान ले ली है। एक स्थानीय समाचार चैनल ने तालिबान के नेतृत्व वाले राज्य आपदा प्रबंधन मामलों के मंत्रालय के हवाले से बताया कि भारी बारिश के कारण पूरे देश में व्यापक विनाश हुआ है। आपदा प्रबंधन मामलों के मंत्रालय के प्रवक्ता जनान सैक ने कहा कि 14 प्रांतों में बाढ़ और बारिश से 140 आवासीय आवास नष्ट हो गए हैं और 2 हजार से अधिक पशुधन की मौत हो गई है।
अफगानिस्तान के बदख्शां, तखर, घोर और नूरिस्तान प्रांतों में कुछ सड़कें भूस्खलन और बाढ़ के कारण अस्थायी रूप से अवरुद्ध हो गई हैं।