छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा जिले में एक मिलिशिया प्लाटून कमांडर और तीन महिलाओं सहित अठारह माओवादियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इन माओवादियों ने पुलिस उप महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप और पुलिस अधीक्षक गौरव राय के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन सभी आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों को छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास योजना के तहत पच्चीस-पच्चीस हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि और अन्य सभी लाभ दिए जाएंगे।
Tagged:Chhattisgarh