insamachar

आज की ताजा खबर

18 people died and 10 injured in an accident at New Delhi Railway Station
भारत मुख्य समाचार

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में 18 लोगों की मौत, 10 कई घायल

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में 3 बच्चों समेत 18 लोगों की मौत हो गई, 10 अन्य घायल हैं। रेल मंत्री ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। यात्रियों के लिए चार विशेष ट्रेनें चलाई गई हैं। कुछ और विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के कारण हुई लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की। एक्स पर एक पोस्ट में, प्रधानमंत्री ने कहा; “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। अधिकारीगण इस भगदड़ से प्रभावित हुए सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं।”

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *