छत्तीसगढ के बीजापुर जिले में आज 22 नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसर्मपण कर दिया। इनमें दो महिला नक्सली हैं। इन नक्सलियों पर 11 लाख रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।
राज्य सरकार की नीति के अंतर्गत जिन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। उन्हें 25-25 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि दी गई है।