म्यामां में लोकतंत्र समर्थकों पर सेना के हवाई हमले में 27 नागरिकों की मृत्यु और 30 घायल
म्यांमा में, लोकतंत्र समर्थकों के नियंत्रण वाले एक गांव पर सेना के हवाई हमले में छह बच्चों सहित 27 नागरिक मारे गए हैं। मांडले पीपुल्स डिफेंस फोर्स के प्रवक्ता ने कहा कि सिंगू के लेट पैन हला गांव में कुल हवाई हमले में 30 लोग घायल भी हुए हैं। मांडले पीपुल्स डिफेंस फोर्स, म्यामां के मुख्य विपक्षी दल का समर्थक है। पिछले वर्ष जुलाई में इसने सिंगू शहर पर कब्जा कर लिया था। इन गुटों की दशकों से अधिक लम्बे समय से स्वयात्तता की लड़ाई जारी है।