insamachar

आज की ताजा खबर

27 civilians killed and 30 injured in army air strike on pro-democracy protesters in Myanmar
अंतर्राष्ट्रीय

म्यामां में लोकतंत्र समर्थकों पर सेना के हवाई हमले में 27 नागरिकों की मृत्‍यु और 30 घायल

म्‍यांमा में, लोकतंत्र समर्थकों के नियंत्रण वाले एक गांव पर सेना के हवाई हमले में छह बच्‍चों सहित 27 नागरिक मारे गए हैं। मांडले पीपुल्‍स डिफेंस फोर्स के प्रवक्‍ता ने कहा कि सिंगू के लेट पैन हला गांव में कुल हवाई हमले में 30 लोग घायल भी हुए हैं। मांडले पीपुल्‍स डिफेंस फोर्स, म्‍यामां के मुख्‍य विपक्षी दल का समर्थक है। पिछले वर्ष जुलाई में इसने सिंगू शहर पर कब्‍जा कर लिया था। इन गुटों की दशकों से अधिक लम्‍बे समय से स्‍वयात्‍तता की लड़ाई जारी है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *