नाइजीरिया में कल नाइजर नदी के किनारे लोगों से भरी नाव पलटने से 27 लोगों की मृत्यु हो गई और 100 से अधिक लापता हो गए। नाइजर राज्य आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने कहा है कि नाव पर लगभग 200 यात्री सवार थे, जिनमें अधिकतर महिलाएँ थीं, जो कोगी राज्य से पड़ोसी राज्य नाइजर जा रही थी। बचाव दल ने 27 शव निकाल लिये हैं और गोताखोर अभी भी जीवित बचे लोगों की तलाश कर रहे हैं।
insamachar
आज की ताजा खबर