अमेरिका के दक्षिण-पूर्वी राज्यों में आए घातक बवंडर के कारण 34 लोगों की मौत हो गई। इसके प्रभाव से कई कारें पलट गईं और मकान ध्वस्त हो गए। मिशिगन, मिसौरी और इलिनोइस सहित सात राज्यों में दो लाख 50 हजार से अधिक घरों में बिजली की आपूर्ति बंद हो गई। इस क्षेत्र में मौसम और खराब होने की आशंका जताई गई है। पूर्वी लुइसियाना, पश्चिमी जॉर्जिया, मध्य टेनेसी और पश्चिमी फ्लोरिडा में भी बवंडर की चेतावनी जारी की गई है।
insamachar
आज की ताजा खबर