insamachar

आज की ताजा खबर

34 people died due to deadly tornado in southeastern states of America
अंतर्राष्ट्रीय

अमेरिका के दक्षिण-पूर्वी राज्यों में आए घातक बवंडर के कारण 34 लोगों की मौत हो गई

अमेरिका के दक्षिण-पूर्वी राज्यों में आए घातक बवंडर के कारण 34 लोगों की मौत हो गई। इसके प्रभाव से कई कारें पलट गईं और मकान ध्‍वस्‍त हो गए। मिशिगन, मिसौरी और इलिनोइस सहित सात राज्यों में दो लाख 50 हजार से अधिक घरों में बिजली की आपूर्ति बंद हो गई। इस क्षेत्र में मौसम और खराब होने की आशंका जताई गई है। पूर्वी लुइसियाना, पश्चिमी जॉर्जिया, मध्य टेनेसी और पश्चिमी फ्लोरिडा में भी बवंडर की चेतावनी जारी की गई है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *