insamachar

आज की ताजा खबर

388 Ansar personnel jailed for clashes between Ansar personnel and students in Bangladesh on Sunday night
अंतर्राष्ट्रीय

बांग्लादेश में अंसार कर्मियों और छात्रों के बीच रविवार रात हुई झड़पों में 388 अंसार कर्मियों को जेल

बांग्लादेश में ढाका की एक अदालत ने ढाका के केंद्रीय सचिवालय के सामने अंसार कर्मियों और छात्रों के बीच रविवार रात हुई झड़पों से संबंधित चार मामलों में कल 388 अंसार कर्मियों को जेल भेज दिया। इन लोगों ने सचिवालय की घेराबंदी करते हुए वहां तोड़फोड़ की थी और छात्रों पर हमला किया था। पुलिस के अनुसार चार मामलों में कुल 437 को नामजद और 11 हजार एक सौ अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया था।

इस पहले रविवार की रात को विद्यार्थियों और विरोध प्रदर्शन कर रहे अंसार कर्मचारियों के बीच झड़प में 40 से अधिक लोग घायल हो गये थे। इसके अलावा, सोमवार को जारी इंटर-सर्विसेज जन-संपर्क कार्यालय की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, कम से कम छह सैन्यकर्मी घायल हो गए थे, जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। इससे पहले अर्धसैनिक सहायक बल, ‘बांग्लादेश अंसार’ के कर्मियों ने अपनी नौकरियों को नियमित करने की मांग को लेकर सचिवालय परिसर की नाकेबंदी कर दी थी, जिससे वहां लोगों का आना-जाना अनिश्चित काल के लिए रोक दिया गया था।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *