insamachar

आज की ताजा खबर

38th National Games concluded today in Haldwani, Uttarakhand
खेल

38वें राष्ट्रीय खेलों का आज उत्तराखंड के हल्द्वानी में समापन

38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन आज उत्‍तराखंड के हल्द्वानी में होगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समापन समारोह में मुख्‍य अतिथि होंगे। राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 28 जनवरी को देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में किया था। पदक तालिका में अभी सेवा खेल नियंत्रण बोर्ड आगे बना हुआ है। बोर्ड ने पिछले छह राष्‍ट्रीय खेलों में पांचवीं बार यह उपलब्धि हासिल की है।

उत्तराखंड के हल्द्वानी स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय खेल स्टेडियम में आयोजित होने जा रहा समापन समारोह की तैयारियां का निरीक्षण मुख्यमंत्री, पुष्कर सिंह धामी ने किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समारोह में मुख्य अतिथि होंगे, जबकि राष्‍ट्रीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा, राज्य के खेल मंत्री और कई गणमान्य व्‍यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।

उद्घाटन समारोह की तरह, समापन समारोह में भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और पारंपरिक खेल प्रदर्शनों का शानदार समागम होने की उम्‍मीद है। 38 वें राष्ट्रीय खेलों के तहत होने वाले स्पर्धाओं का कल समापन हो गया। इस वर्ष 35 खेलों में, 456 श्रेणियों में, लगभग 15 हज़ार पदक दिए गए। एसएससीबी 68 स्वर्ण पदकों के साथ शीर्ष पर रहा। वहीं, महाराष्ट्र 54 स्वर्ण पदकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा। गौरतलब है कि इस वर्ष के राष्‍ट्रीय खेलों का थीम “ग्रीन गेम्स” के तहत खिलाड़ियों को ई-कचरे से बने पदक प्रदान किये गए तथा प्रत्येक विजेता खिलाड़ी के नाम पर पौधे रोपड़ किये गए।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *