insamachar

आज की ताजा खबर

Jitan Ram Manjhi inaugurated the MSME Pavilion at the 43rd India International Trade Fair (IITF), 2024
बिज़नेस

दिल्ली के भारत मंडपम में 43वाँ भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला समाप्त

दिल्ली के भारत मंडपम में 43वाँ भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला-आईआईटीएफ का आज समापन हो गया। मेले के अंतिम दिन भी आगंतुकों ने जमकर खरीदारी की। इस वर्ष मेले में करीब 10 लाख से अधिक लोगों ने मेले में हिस्सा लिया।

भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले 2024 के अंतिम दिन बहुत सारे पंडालों ने अपने उत्पादों पर भरी छूट दी जिसका ग्राहकों ने भरपूर फायदा उठाया। कार्यदिवस होने के बावजूद भी भारी संख्या में आगंतुको ने आज अपने दोस्तों और परिवारजनों के साथ देश-विदेश के उत्पादों और व्यंजनों के अलावा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया। भारत व्यापार संवर्धन संगठन – आईटीपीओ के प्रबंध निदेशक, प्रदीप सिंह खरोला ने बताया की दस लाख से अधिक आगंतुक इस वर्ष मेले में घूमने आये थे।

व्यापार मेले के समापन समारोह में विभिन्न राज्यों, मंत्रालयों, विभागों और विदेशी व्यापारियों को पुरस्कृत किया गया। फोकस राज्य में झारखण्ड को और, साथी राज्यों में उत्तर प्रदेश तथा बिहार को प्रथम पुरस्कार मिला। राज्यों और केंद्रीय शाषित प्रदेशों में पुडुचेर्री और केंद्रीय मंत्रालयों में खनन मंत्रालय को पहला स्थान प्राप्त हुआ।

आईटीपीओ के कार्यकारी निदेशक, प्रेमजीत लाल ने बताया की मेले ने देश के विभिन्न राज्यों से आये व्यापारियों को एक बड़ा मंच प्रदान किया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *