जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शाम 5 बजे तक हुआ 58.19 प्रतिशत मतदान
जम्मू-कश्मीर में आज विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शाम 5 बजे तक 58.19 प्रतिशत मतदान हुआ। आकाशवाणी जम्मू संवाददाता ने खबर दी है कि केंद्र शासित प्रदेश के 24 विधानसभा क्षेत्रों में कड़े सुरक्षा-इंतजामों के बीच सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गया था।
कश्मीर घाटी के 16 विधानसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक मतदान प्रतिशत पहलगाम विधानसभा क्षेत्र में 67.86 प्रतिशत दर्ज किया गया, इसके बाद डीएच पुरा विधानसभा क्षेत्र में 65.21 प्रतिशत और कुलगाम विधानसभा सीट पर 59.58 प्रतिशत मतदान हुआ।
सबसे कम 40.58 प्रतिशत मतदान त्राल विधानसभा क्षेत्र में दर्ज किया गया। जम्मू संभाग में चिनाब घाटी के किश्तवाड़, डोडा और रामबन जिलों के 8 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। किश्तवाड़ जिले के इंदरवाल विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 80.06 प्रतिशत मतदान हुआ।
किश्तवाड़ विधानसभा क्षेत्र में 75.04 प्रतिशत, पडर-नागसेनी में 76.80 प्रतिशत, भद्रवाह में 65.27 प्रतिशत, डोडा पूर्व में 70.21 प्रतिशत, डोडा पश्चिम में 74.14 प्रतिशत, रामबन में 67.34 प्रतिशत जबकि बनिहाल विधानसभा क्षेत्र में शाम 5 बजे तक 68 प्रतिशत मतदान हुआ। अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद पहली बार चुनाव हो रहे हैं।