बिहार के बिहार के दरभंगा के अलीनगर प्रखंड के अंटोर गांव में बारात के दौरान आग लगने की घटना में 6 लोगों की मृत्यु हो गई।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट किया, ”दरभंगा के अलीनगर प्रखंड के अंटोर गांव में बारात के दौरान आग लगने की घटना में 6 लोगों की मृत्यु दुःखद। घायलों के समुचित इलाज के लिए निर्देश दिये गए हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है। शोक संतप्त परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है।”
दरभंगा जिला मजिस्ट्रेट राजीव रोशन ने बताया, “रात्रि काफी दुखद घटना घटी है। जहां एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। पीड़ित परिवार को हर प्रकार की मदद दी जाएगी। भविष्य में ऐसी घटना से बचने के लिए हर संभव मदद के साथ विस्तृत जांच की जाएगी।”