insamachar

आज की ताजा खबर

58.19 percent voting took place till 5 pm in the first phase of Jammu and Kashmir assembly elections
चुनाव भारत

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 61.38 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया

निर्वाचन आयोग के दो प्रेस नोट संख्या 134 और 135 दिनांक 18.09.2024 के अनुसार वर्तमान में चल रहे जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 में 24 विधानसभा क्षेत्रों के लिए पहले चरण में 61.38 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। पहले चरण के लिए लिंगवार मतदान प्रतिशत के आंकड़े नीचे दिए गए हैं:

चरणपुरुष
मतदान
महिला
मतदान
तृतीय लिंग
मतदान
समग्र
मतदान
पहला चरण 
(24 विधानसभा)
63.75%58.96%40%61.38%

मतदान केंद्रों पर मतदान के रुझान को आयोग द्वारा अपने वोटर टर्नआउट ऐप के माध्यम से सुबह 9:30 बजे से हर दो घंटे में उपलब्ध कराया गया था। जम्मू-कश्मीर मुख्य चुनाव अधिकारी ने पुष्टि की है कि सभी मतदान दल सुरक्षित लौट आए हैं। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र और लिंगवार मतदाताओं के मतदान का आंकड़ा तालिका 1 में दिया गया है। इसके अलावा, उम्मीदवारों को उनके मतदान एजेंटों के माध्यम से फॉर्म 17सी की एक प्रति भी प्रदान की गयी है।

मतदान केंद्रों पर मतदान प्रतिशत दिया गया है और डाले गए अंतिम वोट भी गिनती के बाद डाक मतपत्रों की गिनती के साथ उपलब्ध होंगे। डाक मतपत्रों में सेवाओं से जुड़े मतदाताओं, अनुपस्थित मतदाताओं (85+, दिव्यांग, आवश्यक सेवाओं से जुड़े आदि) तथा चुनाव ड्यूटी पर मतदाताओं को दिए गए डाक मतपत्र शामिल हैं। स्थापित दिशानिर्देशों के अनुसार, प्राप्त हुए ऐसे डाक मतपत्रों का दैनिक लेखा-जोखा सभी उम्मीदवारों को दिया जाता है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *