insamachar

आज की ताजा खबर

Voting continues for 70 seats of Delhi Assembly
चुनाव भारत मुख्य समाचार

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त, शाम 5 बजे तक 57.70% मतदान हुआ

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त हो गया है। भारत के चुनाव आयोग के अनुसार, शाम 6 बजे मतदान समाप्त होने के बाद लाइन में लगे सभी मतदाताओं को अपना वोट डालने की अनुमति है। भारतीय चुनाव आयोग के अनुसार, शाम 5 बजे तक 57.70% मतदान हुआ। वोटों की गिनती शनिवार 8 फरवरी को होगी। लगभग एक करोड़ 56 लाख से अधिक मतदाता छह सौ 99 उम्‍मीदवारों के चयन के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।

प्रमुख उम्‍मीदवारों में आम आदमी पार्टी के राष्‍ट्रीय संयोजक अरविन्‍द केजरीवाल, दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री आतिशी, दिल्‍ली सरकार के मंत्री गोपाल राय, भारतीय जनता पार्टी के विजेन्‍द्र गुप्‍ता, प्रवेश वर्मा, रमेश बिधूड़ी, कैलाश गहलोत और कांग्रेस की ओर से संदीप दीक्षित, हारून युसूफ और अल्‍का लांबा चुनाव मैदान में हैं।

स्‍वतंत्र, निष्‍पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्‍त प्रबंध किये गए हैं। विधानसभा के 70 निर्वाचन क्षेत्रों में 13 हजार सात सौ से अधिक मतदान केन्‍द्र बनाए गए हैं, इनमें से 70 मतदान केन्‍द्रों को पूर्ण रूप से महिलाएं और 70 अन्‍य मतदान केन्‍द्रों का प्रबंधन दिव्‍यांगजन कर रहे हैं। निर्वाचन आयोग ने सुचारू रूप से मतदान के लिए एक लाख 80 हजार से अधिक मतदानकर्मी तैनात किये हैं।

यह सुनिश्चित किया गया है कि मतदान प्रक्रिया के निर्विघ्‍न संचालन के लिए सभी मतदान केन्‍द्रों पर आवश्‍यक सुविधाएं मिलें। इनमें रैंप, व्‍हीलचेयर, चिकित्‍सा दल और क्रैच सुविधाएं शामिल हैं।

कुल एक करोड़ 56 लाख मतदाताओं में 83 लाख पुरुष, लगभग 72 लाख महिलाएं और एक हजार दो सौ 67 ट्रांसजेंडर हैं। इनमें से सात सौ 83 मतदाता एक सौ वर्ष से अधिक उम्र के हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *