insamachar

आज की ताजा खबर

Election Commission of India
चुनाव भारत

लोकसभा चुनाव 2024 में 93 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चरण-3 में 65.68 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया – निर्वाचन आयोग

भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के दो प्रेस नोट दिनांक 07 मई 2024 और प्रेस नोट दिनांक 08 मई 2024 की निरंतरता में, चल रहे आम चुनाव 2024 में 93 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चरण-3 में 65.68 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। चरण-3 के लिए जेंडर के अनुसार मतदाताओं द्वारा मतदान के आंकड़े नीचे दिए गए हैं:

चरणपुरुषों द्वारा मतदानमहिलाओं द्वारा मतदानथर्ड जेंडर द्वारा मतदानकुल मतदान
चरण 366.89 प्रतिशत64.41 प्रतिशत 25.2 प्रतिशत65.68 प्रतिशत

चरण-3 के लिए राज्यवार और संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के अनुसार मतदाताओं द्वारा मतदान के आंकड़े क्रमशः तालिका 1 और 2 में दिए गए हैं। “अन्य मतदाता” के मामले में ब्लेंक सेल उस श्रेणी में पंजीकृत मतदाताओं की संख्या को शून्य के रूप में दर्शाता है। गौरतलब है कि चरण-3 में बिहार के दो मतदान केंद्रों और मध्य प्रदेश के चार मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान भी संपन्न हो गया है। वोटर टर्नआउट ऐप पर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र (पीसी) और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (एसी) के अनुसार आंकड़े भी उपलब्ध हैं। किसी निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए उम्मीदवारों को उनके मतदान एजेंटों के माध्यम से फॉर्म 17सी की प्रति भी प्रदान की जाती है। फॉर्म 17 सी का वास्तविक आंकड़ा मान्य होगा, जो पहले ही उम्मीदवारों के साथ साझा किया गया है। अंतिम मतदान केवल डाक मतपत्रों की गिनती और कुल मतों की गिनती में इसके जुड़ने के बाद ही उपलब्ध होगा। डाक मतपत्रों में रक्षा सेवा से जुड़े मतदाताओं, अनुपस्थित मतदाताओं (85 से अधिक उम्र, दिव्यांग, आवश्यक सेवाओं आदि) और चुनाव ड्यूटी पर मतदाताओं को दिए गए डाक मतपत्र शामिल हैं। वैधानिक प्रावधानों के अनुसार प्राप्त ऐसे डाक मतपत्रों का दैनिक लेखा-जोखा सभी उम्मीदवारों को दिया जाता है।

इसके अतिरिक्त, 13 मई, 2024 को चरण-4 में मतदान के लिए जाने वाले 96 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए पंजीकृत मतदाताओं का संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के अनुसार विवरण तालिका-3 में प्रदान किया गया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *