insamachar

आज की ताजा खबर

6G technology holds the potential to empower the country's digital economy and increase productivity
बिज़नेस

6G प्रौद्योगिकी देश की डिजिटल अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने और उत्पादकता बढ़ाने की संभावना रखती है: सचिव एस कृष्णन

इलेक्‍ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी सचिव एस कृष्णन ने आज कहा कि 6जी प्रौद्योगिकी देश की डिजिटल अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने और उत्पादकता बढ़ाने की संभावना रखती है। नई दिल्‍ली में भारत 6जी 2024 सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए एस कृष्‍णन ने कहा कि 6जी प्रौद्योगिकी का विकास उसी तरह का असरदार होगा जिस तरह का असर पहली औद्योगिक क्रांति में था। उन्‍होंने कहा कि 6जी विशाल डेटा उत्‍पति को बढ़ावा देगी। यह प्रौद्योगिकी सीखने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को बेहतर इनपुट प्रदान करेगी। एस कृष्‍णन ने सम्‍मेलन में एक बेहतर डिजिटल अवसंरचना में सहयोग करने के लिए उद्योगपतियों को प्रेरित किया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *