नेटवर्क योजना समूह (एनपीजी) ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की एक सड़क/राजमार्ग परियोजना, एक मल्टी-मोडल लॉजिस्टिक्स पार्क (एमएमएलपी), तीन रेल परियोजनाएं और पीएम मित्र योजना के अंतर्गत दो टेक्सटाइल पार्क सहित सात परियोजनाओं का आकलन किया है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि ये परियोजनाएं एकीकृत मल्टीमॉडल इंफ्रास्ट्रक्चर, आर्थिक एवं सामाजिक केंद्रों के लिए अंतिम-मील कनेक्टिविटी और इंटर-मॉडल समन्वय के प्रधानमंत्री गति शक्ति के सिद्धांतों के अनुरूप हैं।
इन पहलों से लॉजिस्टिक्स दक्षता में वृद्धि, यात्रा समय में कमी तथा विभिन्न क्षेत्रों को सामाजिक-आर्थिक लाभ मिलने की उम्मीद है।
रेल मंत्रालय
बख्तियारपुर और फतुहा (बिहार) के बीच तीसरी और चौथी लाइन
रेल मंत्रालय ने बिहार के पटना ज़िले में बख्तियारपुर और फतुहा के बीच 24.156 किलोमीटर लंबी तीसरी और चौथी रेल लाइन के निर्माण का प्रस्ताव रखा है। यह खंड किऊल-पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन कॉरिडोर (लगभग 390 किलोमीटर) पर एक बहु-ट्रैकिंग पहल का हिस्सा है।
यह परियोजना क्षेत्रीय गतिशीलता, माल ढुलाई क्षमता और आर्थिक एकीकरण को मजबूत करेगी, जिससे अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट, एनटीपीसी सुपर थर्मल पावर प्लांट (बाढ़), कैरिज रिपेयर वर्कशॉप (हरनौत) और एसजेवीएन पावर प्लांट (चौसा) सहित प्रमुख औद्योगिक प्रतिष्ठानों के साथ-साथ ऑटोमोटिव, संगमरमर, पत्थर, खाद्य प्रसंस्करण, पेट्रोलियम और वस्त्र उद्योग के एसएमई को लाभ होगा।
उपजाऊ कृषि क्षेत्र से होकर गुजरने वाली इस रेल लाइन से किसानों की बाज़ार तक पहुंच बेहतर होगी और पटना, राजगीर, बोधगया, नालंदा तथा बिहार शरीफ के पर्यटन स्थलों तक पर्यटन संपर्क बढ़ेगा। इससे यात्री क्षमता बढ़ेगी, भीड़भाड़ कम होगी और बिहार तथा आसपास के क्षेत्रों के आर्थिक एवं सामाजिक विकास में योगदान मिलेगा।
तांबरम और चेंगलपट्टू (तमिलनाडु) के बीच चौथी लाइन
रेल मंत्रालय ने ताम्बरम और चेंगलपट्टू के बीच चौथी रेलवे लाइन का प्रस्ताव रखा है जो दक्षिणी रेलवे के चेंगलपट्टू जिले में 30.021 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
इस खंड में एक जंक्शन स्टेशन, चार क्रॉसिंग स्टेशन और पांच हाल्ट स्टेशन शामिल हैं। इस परियोजना का उद्देश्य बढ़ते यात्री और माल ढुलाई के लिए क्षमता बढ़ाना, रसद दक्षता में सुधार, परिवहन लागत कम करना और सीमेंट, ताप विद्युत, कोयला, लोहा और इस्पात, तथा कृषि-आधारित क्षेत्रों सहित प्रमुख उद्योगों को सहायता प्रदान करना है।
डोंगरगढ़ और गोंदिया (छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र) के बीच चौथी लाइन
रेल मंत्रालय ने डोंगरगढ़ और गोंदिया के बीच 84.10 किलोमीटर लंबी चौथी रेलवे लाइन प्रस्तावित की है। यह परियोजना ऊर्जा गलियारे के अंतर्गत आती है जिसका उद्देश्य थोक माल ढुलाई की दक्षता में सुधार करना है। इससे गोंदिया जंक्शन पर एक बाईपास बनने से भीड़भाड़ कम होगी और दुर्ग जंक्शन, नागपुर और बल्हारशाह जंक्शनों के बीच मालगाड़ियों का निर्बाध आवागमन संभव होगा।
इस परियोजना से खनन, कृषि और विनिर्माण क्षेत्रों को लाभ होगा, परिवहन लागत कम होगी और सड़क से रेल की ओर बदलाव को प्रोत्साहन मिलेगा।
इन तीनों रेलवे परियोजनाओं के लिए नेटवर्क योजना समूह ने स्टेशन के बुनियादी ढांचे के उन्नयन, यात्री सुविधाओं, दिव्यांगजनों के लिए सुगम्यता तथा पार्किंग, प्रतीक्षालय और निकासी सड़क संपर्क सहित संबंधित सुविधाओं के विकास की सिफारिश की है।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
रीवा से चुरहट सुरंग और चुरहट से सीधी (मध्य प्रदेश) तक राष्ट्रीय राजमार्ग-39 का चौड़ीकरण
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने पूर्वी मध्य प्रदेश और राज्य की राजधानी के बीच संपर्क सुधारने के लिए रीवा को चुरहट से जोड़ने वाले 54.2 किलोमीटर लंबे सड़क गलियारे का प्रस्ताव रखा है। यह परियोजना सिंगरौली में सीमेंट और कोयला उद्योगों के लिए एक महत्वपूर्ण माल ढुलाई गलियारे के रूप में काम करेगी जो कई राष्ट्रीय राजमार्गों से जुड़कर यात्रा समय और वाहन परिचालन लागत को कम करेगी।
मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क (एमएमएलपी) हैदराबाद (तेलंगाना)
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने तेलंगाना के मेडक जिले के पार्कीबांडा गांव में 315 एकड़ में एक मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क के विकास का प्रस्ताव रखा है। इससे 2028 से सालाना 1.47 मिलियन मीट्रिक टन (एमएमटी) कार्गो का संचालन हो सकेगा जिसकी क्षमता 2070 तक बढ़कर 19.98 एमएमटी हो जाएगी।
यह स्थल प्रमुख औद्योगिक केंद्रों से 50 किलोमीटर के अंदर रणनीतिक रूप से स्थित है और एनएच-44 तथा मनोहराबाद रेलवे स्टेशन के माध्यम से बहु-मॉडल कनेक्टिविटी प्रदान करता है। क्षेत्रीय रिंग रोड के पूरा होने पर इस एमएमएलपी की मुंबई और जेएनपीटी सहित प्रमुख माल ढुलाई गलियारों तक सीधी पहुंच होगी।
वस्त्र मंत्रालय
पीएम मित्र पार्क-मध्य प्रदेश
वस्त्र मंत्रालय ने दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारा क्षेत्र के अंतर्गत मध्य प्रदेश में पीएम मेगा एकीकृत वस्त्र क्षेत्र और परिधान पार्क के विकास का प्रस्ताव रखा है। यह पार्क संपूर्ण वस्त्र मूल्य श्रृंखला के लिए बुनियादी ढांचा प्रदान करेगा और इससे धार, इंदौर, रतलाम, झाबुआ और उज्जैन जैसे जिले लाभान्वित होंगे।
पीएम मित्र पार्क–तमिलनाडु
कपड़ा मंत्रालय ने तमिलनाडु के विरुधुनगर में 1,052 एकड़ में फैले पीएम मित्र पार्क के विकास का प्रस्ताव रखा है। इस पार्क में प्लग-एंड-प्ले विनिर्माण इकाइयां, सीईटीपी और एसटीपी सुविधाएं, प्रशिक्षण केंद्र और सामाजिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
दोनों कपड़ा परियोजनाओं का उद्देश्य वैश्विक प्रतिस्पर्धा को बढ़ाना, रोजगार सृजन करना, क्षेत्रीय विकास को सहायता देना और पीएम गतिशक्ति तथा मेक इन इंडिया के अनुरूप वैश्विक कपड़ा क्षेत्र में भारत की स्थिति को मजबूत करना है।
बैठक की अध्यक्षता डीपीआईआईटी के संयुक्त सचिव (लॉजिस्टिक्स) पंकज कुमार ने की।
सिंगापुर के उप-प्रधानमंत्री एवं व्यापार एवं वाणिज्य मंत्री गान किम योंग के नेतृत्व में सिंगापुर…
गाजा में व्यापक युद्धविराम सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मुख्य वार्ताकार खलील अल-हय्या के नेतृत्व…
बिहार में गंगा, गंडक, सोन, कोसी, महानंदा और बागमती सहित प्रमुख नदियों के उफान पर…
भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन का तीसरा दौर नई दिल्ली में चल रहा है। केंद्रीय मंत्री…
केंद्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने आज नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन…
युवा कार्य और खेल मंत्रालय के तहत युवा मामले विभाग के माई भारत ने ज्ञान…