दक्षिणी लेबनान के चिहिने में इस्राइल के हवाई हमले में सीरियाई सोशल नेशनलिस्ट पार्टी के एक सदस्य की मौत, कई घायल
दक्षिणी लेबनान के चिहिने में कल इस्राइल के हवाई हमले में सीरियाई सोशल नेशनलिस्ट पार्टी के एक सदस्य की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। लेबनान की सेना ने कहा कि इस्राइली लडाकू विमानों ने चिहिने के एक मकान पर दो मिसाइल दागी, जिससे बडे पैमाने पर नुकसान हुआ। सोमवार को हिज्बुल्ला ने इस्राइल के अल-मल्किया पर हमला किए जाने की घोषणा की थी। लेबनान के अधिग्रहित शीबा फॉर्म में राडार स्थल को भी निशाना बनाया गया था।