insamachar

आज की ताजा खबर

India and Vietnam hold bilateral talks to further energise Comprehensive Strategic Partnership
भारत मुख्य समाचार

भारत और वियतनाम ने व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और अधिक सक्रिय करने के लिए द्विपक्षीय वार्ता की

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज नई दिल्‍ली में वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन चिन्‍ह के साथ वार्ता की। इस वार्ता के बाद दोनों नेताओं ने वियतनाम के न्‍हा तरांग में दूरसंचार विश्‍वविद्यालय में वर्चुअल माध्‍यम से सेना सॉफ्टवेयर पार्क का उद्घाटन किया। यह भारत और वियतनाम के बीच की सहयोगी परियोजना है। भारत ने इस परियोजना के लिए पांच मिलियन डॉलर का सहायता अनुदान प्रदान किया है। दोनों पक्षों ने सीमा शुल्‍क, क्षमता वर्धन, कृषि अनुसंधान और शिक्षा, समुद्री विरासत, औषधीय पौधों तथा कानूनी क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापनों पर हस्‍ताक्षर किए।

प्रसार भारती और वॉयस ऑफ वियतनाम ने रेडियो और टेलीविजन में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापनों पर हस्‍ताक्षर किए। दोनों पक्षों ने ऋण सीमा समझौते तथा वियतनाम में मायसोन यूनेस्‍को विश्‍व विरासत स्‍थल की पुर्नबहाली पर समझौता ज्ञापनों पर भी हस्‍ताक्षर किए।

अपने प्रेस वक्‍तव्‍य में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि भारत और वियतनाम के संबंध पिछले दस वर्षों में प्रगाढ़ हुए हैं।

पिछले एक दशक में हमारे संबंधों के आयामों में विस्‍तार भी हुआ है और इनमें गहराई भी आई है। पिछले 10 वर्षों में हमने अपने संबंधों को कांप्रेहेन्सिव स्‍टेट्जिक पार्टनरशिप का रूप दिया है।

दोनों देशों के संबंधों ने व्‍यापक रणनीतिक साझेदारी को एक आकार दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि द्विपक्षीय व्‍यापार में 85 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

हमारे द्विपक्षीय व्‍यापार में एट्टी फाइव परसेंट से अधिक बढौतरी हुई है। एनर्जी, टेक्‍नालॉजी एवं डेवलपमेंट के पार्टनरशिप में आपसी सहयोग में विस्‍तार हुआ है। रक्षा एवं सुरक्षा क्षेत्रों में आपसी सहयोग को नई गति मिली है। पिछले एक दशक में कनेक्टिविटी बढी है और आज हमारे बीच पचास से ज्‍यादा डायरेक्‍ट फ्लाइट्स हैं इसके साथ-साथ टूरिज्‍म में लगातार वृद्धि हो रही है और लोगों को ई-वीजा की सुविधा भी दी गई है।

प्रधानमंत्री ने भारत में बुद्ध सर्किट के लिए वियतनाम के लोगों को आमंत्रित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वियतनाम के युवाओं को नालंदा विश्‍वविद्यालय का लाभ उठाना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक्‍ट-ईस्‍ट नीति तथा हिन्‍द-प्रशांत क्षेत्र में वियतनाम भारत का महत्‍वपूर्ण साझेदार है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मुक्‍त, खुले, नियम आधारित और समृद्ध हिन्‍द-प्रशांत के लिए भारत-वियतनाम सहयोग जारी रहेगा। उन्‍होंने कहा कि दोनों पक्षों ने आपसी सहयोग के सभी क्षेत्रों पर चर्चा की और भविष्‍य के लिए एक रूपरेखा तैयार करने के कई उपाय किए।

प्रधानमंत्री चिन्‍ह का आज सुबह नई दिल्‍ली के राष्‍ट्रपति भवन प्रांगण में औपचारिक स्‍वागत किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्‍ट्रपति भवन में उनका स्‍वागत किया। वियतनाम के प्रधानमंत्री ने राजघाट में महात्‍मा गांधी को पुष्‍पांजलि भी अर्पित की।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *