insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi praised the record gas production in the country, said- Self-reliance in the energy sector is important in achieving the goal of developed India
बिज़नेस भारत

प्रधानमंत्री मोदी ने देश में रिकॉर्ड गैस उत्‍पादन की सराहना की, कहा-ऊर्जा क्षेत्र में आत्‍म-निर्भरता, विकसित भारत के लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने में म‍हत्‍वपूर्ण

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में रिकॉर्ड गैस उत्‍पादन होने की सराहना की है। उन्‍होंने कहा कि ऊर्जा क्षेत्र में आत्‍मनिर्भरता विकसित भारत का लक्ष्‍य हासिल करने में बहुत महत्‍वपूर्ण है। उनकी यह प्रतिक्रिया पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी के पोस्‍ट पर आई है, जिसमें कहा गया था कि भारत ने रिकॉर्ड गैस उत्‍पादन किया। केन्‍द्रीय मंत्री द्वारा साझा किये गये आंकडों के अनुसार वर्ष 2026 में गैस उत्‍पादन 45 दशमलव तीन बीसीएम होने का अनुमान है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पोस्‍ट में देशवासियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी। उन्‍होंने कहा कि गैस उत्‍पादन में यह रिकॉर्ड इस दिशा में हमारी प्रतिबद्धता का प्रत्‍यक्ष प्रमाण है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *