insamachar

आज की ताजा खबर

IMD said that widespread and sometimes heavy rainfall is likely in northwestern and eastern India for the next two to three days.
भारत मौसम

मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमोत्तर और पूर्वी भारत में अगले दो से तीन दिनों तक बडे पैमाने पर और कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है

मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमोत्तर और पूर्वी भारत में अगले दो से तीन दिनों तक बडे पैमाने पर और कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है।

मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिम बंगाल में हिमालय के निचले इलाकों और सिक्किम में आज भारी से मूसलाधार वर्षा हो सकती है, जबकि अरूणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में इस महीने की दस तारीख तक भीषण वर्षा की संभावना है।

इसमें यह भी कहा गया है कि झारखंड, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्रों में आज बहुत तेज वर्षा की संभावना है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार तमिलनाडु, पश्चिमी राजस्‍थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब, जम्‍मू-कश्‍मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी आज ऐसी ही स्थिति रहने की संभावना है।

वहीं पश्चिमी और मध्‍य भारत में मध्‍य प्रदेश, छत्तीसगढ, गोवा, मध्‍य महाराष्‍ट्र और गुजरात में अगले दो दिन तक भारी वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग ने हरियाणा, चंडीगढ और दिल्‍ली में इस सप्‍ताह तेज आंधी और गरज के साथ हल्‍की से मध्‍यम वर्षा की संभावना व्‍यक्‍त की है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *