insamachar

आज की ताजा खबर

Lok Sabha Elections 2024 36.73% voting was recorded till 1 pm in the fifth phase of elections
चुनाव भारत मुख्य समाचार

Lok Sabha Elections 2024: पांचवे चरण के चुनाव में दोपहर 1 बजे तक 36.73% मतदान दर्ज

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान जारी है। आज छह राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों के 49 निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले जा रहे हैं। ओडिशा विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 35 विधानसभा सीटों के लिए भी शांतिपूर्वक मतदान जारी है। ओडिसा विधानसभा चुनाव में 35 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया है। इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14, महाराष्‍ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की सात, ओडिसा तथा बिहार की पांच-पांच, झारखंड की तीन और जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख की एक-एक सीट पर मतदान हो रहा है।

पांचवें चरण के चुनाव में दोपहर 1 बजे तक 36.73% मतदान दर्ज किया गया। बिहार में 34.62%, जम्मू और कश्मीर में 34.79%, झारखंड में 41.89%, लद्दाख में 52.02%, महाराष्ट्र में 27.78%, ओडिशा में 35.31%, उत्तर प्रदेश में 39.55%, पश्चिम बंगाल में 48.41% दर्ज किया गया।

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से अपील की कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करे और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। सोशल मीडिया पोस्ट में, प्रधानमंत्री मोदी ने विशेष रूप से महिलाओं और युवा मतदाताओं से लोकतंत्र के इस उत्‍सव में बढ-चढ कर हिस्‍सा लेने का आग्रह किया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *