अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन, इज़राइल और ताइवान के लिए 95 अरब अमेरिकी डॉलर के सहायता पैकेज पर हस्ताक्षर किये
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन, इज़राइल और ताइवान के लिए 95 अरब अमेरिकी डॉलर के सहायता पैकेज पर हस्ताक्षर किये हैं। राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि यह अमरीका, यूक्रेन और विश्व शांति के लिए अच्छा दिन है। उन्होंने महीनों की बातचीत और बहस के बाद अमेरिकी सीनेट से सहायता पैकेज को मंजूरी मिलने के बाद यह बात कही। 95 अरब अमेरिकी डॉलर की सहायता पैकेज में यूक्रेन को लगभग 61 अरब डॉलर, इज़राइल को 26 अरब डॉलर और हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए 8 अरब डॉलर की सहायता शामिल है।