insamachar

आज की ताजा खबर

IMD expressed the possibility of heat waves in the eastern and southern peninsular areas of India during the next five days.
भारत मौसम

मौसम विभाग ने भारत के पूर्वी और दक्षिणी प्रायद्वीपीय क्षेत्रों में अगले पांच दिनों के दौरान गर्म हवाएं चलने की संभावना व्‍यक्‍त की

मौसम विभाग ने भारत के पूर्वी और दक्षिणी प्रायद्वीपीय क्षेत्रों में अगले पांच दिनों के दौरान गर्म हवाएं चलने की संभावना व्‍यक्‍त की। मौसम विभाग के वरिष्‍ठ वैज्ञानिक आर. जेनामणि ने बताया है कि – उत्‍तर-पश्चिमी भारत में कल से 28 अप्रैल तक बारिश हो सकती है।

लोकसभा पोल के लिए फेज़-टू, कर्नाटक का जो दक्षिणी हिस्‍सा है, यहां जो है हीट वेव का जो तापमान जो है ह्यूमिडिटी के साथ रहेगा। इसलिए हम लोग ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और उसी के साथ-साथ केरला का भी हॉट एण्‍ड ह्यूमिडिटी वैदर रहेगा। राजस्‍थान को दक्षिणी हिस्‍सा जो है वो नॉर्मल वैदर है। कोई वार्निंग नहीं है। और उसी के साथ-साथ मध्‍य प्रदेश, छत्‍तीसगढ़ ये सब इलाकों में नॉर्मल वैदर रहेगा लेकिन जो वैस्‍ट बंगाल का जो कॉन्स्टीट्यूएन्सी है जो कल कराया जाएगा रिवीज़न उसमें हीट वेव रहेगा। और उत्‍तर प्रदेश का जो है उसमें भी थोड़ा गर्मी रहेगा। ये है वार्निंग जो इलेक्‍शन का फेज़ टू कल जो पोल होगा। और जो अगर दूसरे इलाका का बात करें तो मेनली हमारा ओडिशा, बंगाल और बिहार, झारखण्‍ड ये सब इलाके में तापमान जो है 41 से 44 है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *