insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi interacts with Indian athletes participating in Paris Paralympics
खेल

प्रधानमंत्री मोदी ने पेरिस पैरालिंपिक में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों के साथ बातचीत की

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कल पेरिस पैरालिंपिक में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की। पेरिस पैरालिंपिक इस महीने की 28 तारीख से शुरू हो रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पेरिस जाने वाले खिलाड़ी भारत के ध्‍वज वाहक की तरह जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह यात्रा उनके जीवन और उनके खेलों के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है, यह यात्रा देश के लिए भी उतनी ही महत्वपूर्ण है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत का गौरव पेरिस में खिलाड़ियों की उपलब्धियों से जुड़ा हुआ है। प्रधानमंत्री ने कहा कि 140 करोड़ भारतीय इन खिलाड़ियों को आशीर्वाद दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब एक खिलाड़ी किसी खेल के इतने बडे मंच पर पहुंचता है तब वह उसके साहस, समर्पण और त्याग को दर्शाता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जब पैरा एथलीट की बात होती है तब सच्‍चाई और चुनौती और बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि पैरा एथलीट इस मुकाम पर पहुंचकर यह दर्शाते हैं कि विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी वह कितने सशक्‍त हैं।

खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि इस बार पैरालिंपिक में भारत अब तक का अपना सबसे बड़ा दल भेज रहा है। उन्होंने बताया कि पैरालिंपिक 2024 में 84 खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। मनसुख मांडविया ने कहा कि इन खिलाड़ियों ने न केवल खेलों में उत्‍कृष्‍टता दिखाई है बल्कि यह भी सिद्ध किया है कि इच्‍छा, समर्पण और मेहनत से कोई भी बाधा पार की जा सकती है। उन्होंने कहा कि पैरालिंपिक में इस बार 50 प्रतिशत से ज्‍यादा भारतीय खिलाड़ी पहली बार भाग ले रहे हैं। मनसुख मांडविया ने बताया कि यह गर्व की बात है कि भारतीय खिलाड़ियों ने 2022 में तोक्यो पैरालिंपिक में 19 पदक और एशियन पैरा खेलों में शानदार प्रदर्शन किया और इतिहास रच दिया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *