insamachar

आज की ताजा खबर

Mona Aggarwal won gold medal in the World Shooting Para Sports Competition
खेल

भारतीय पैरा-शूटर मोना अग्रवाल ने WSPS विश्व कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीता

पैरा निशानेबाजी में भारतीय पैरा निशानेबाज मोना अग्रवाल ने कल रात कोरिया के चंगवॉन में विश्‍व निशानेबाजी पैरा स्‍पोर्ट प्रतिस्‍पर्धा में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्‍पर्धा में स्‍वर्ण पदक जीता। वहीं, सेना के आमिर अहमद भट्ट ने 25 मीटर पिस्‍टल स्‍पर्धा में रजत पदक जीता। 37 वर्षीय मोना अग्रवाल ने फाइनल में आर-टू-दस मीटर एयर राइफल स्‍पर्धा में 250 दशमलव आठ अंक हासिल कर स्‍वर्ण पदक जीता। 

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *